sipat NTPC

एनटीपीसी सीपत ने बिलासपुर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को मेडिकल उपकरणों की खरीदी के लिए, 5.5 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की ? Khabar 36 Garh is news sipat ntpc bilaspur chhattisgarh

एनटीपीसी सीपत के इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं को उन्नत करना और बिलासपुर व आसपास के जिलों के लिए आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है।


Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat ntpc bilaspur


ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत:- एनटीपीसी सीपत ने अपने नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) कार्यक्रम के तहत 24 सितंबर 2025 को कुमार साहब स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जुदेव जी शासकीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (KSSSDSJJ SSH), बिलासपुर के साथ 5.58 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु समझौता ज्ञापन (MoA) पर हस्ताक्षर किया। समझौता ज्ञापन के अनुसार, एनटीपीसी सीपत वित्त वर्ष 2025–26 में 4.26 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2026–27 में 1.32 करोड़ रुपये आधुनिक चिकित्सा उपकरणों और इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने हेतु प्रदान करेगा।
इस औपचारिक समझौते का कार्यान्वयन  संजय अग्रवाल, IAS, कलेक्टर, बिलासपुर, विजय कृष्ण पांडेय, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी सीपत, एवं जयप्रकाश सत्यकाम, HR प्रमुख, एनटीपीसी सीपत की उपस्थिति में किया गया। समझौता ज्ञापन पर डॉ. भानु प्रताप सिंह, निदेशक एवं मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, KSSSDSJJ SSH, और डॉ. भवनीश समन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एनटीपीसी सीपत ने हस्ताक्षर किए। इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं को उन्नत करना और बिलासपुर व आसपास के जिलों के लिए आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है।
समझौते के तहत अस्पताल में उन्नत चिकित्सा सुविधाओं का विकास किया जाएगा, जिसमें लगभग 3.17 करोड़ रुपये की लागत वाला कंपोनेंट सुपरस्पेशियलिटी सुविधा वाला ब्लड बैंक भी बनाया जाएगा, जिसकी एनटीपीसी सीपत के नाम से ब्रांडिंग भी की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, ऑटोमेटेड माइक्रोबायोलॉजी एवं हार्मोन लैबोरेटरी, एआई-संचालित ऑटोमेटेड माइक्रोबायोलॉजी मॉड्यूल (9-पार्ट हीमैटोलॉजी एनालाइजर के साथ एंटिग्रेटेड)और ऑटोमेटेड लॉन्ड्री सिस्टम  जैसे चिकित्सा उपकरणों की भी खरीद की जाएगी। इन सुविधाओं के जुड़ने से अस्पताल बिलासपुर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में और अधिक सक्षम होगा।
समझौते के तहत, एनटीपीसी सीपत के कर्मचारी, मजदूर और उनके आश्रित गंभीर मामलों, सेकेंड ओपिनियन, और नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए न्यूनतम शुल्क पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करेंगे। यह सहयोग एनटीपीसी सीपत की सामुदायिक विकास और सार्वजनिक कल्याण के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे जनता और उसकी कार्यबल दोनों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित होती है।
उन्नत चिकित्सा उपकरणों और इंफ्रास्ट्रक्चर  के लिए सहायता करके एनटीपीसी सीपत ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह पहल न केवल बिलासपुर की चिकित्सा अवसंरचना को मजबूत करती है, बल्कि सतत और प्रभावशाली CSR कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में योगदान देने के एनटीपीसी के दृष्टिकोण को भी प्रबल बनाती है।

Back to top button
error: Content is protected !!