bilaspur

मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया के प्रयासों से मंडी निधि से 2.26 करोड़ की लागत से होंगे विकास कार्य,हर गांव में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना मेरा संकल्प है। ? Khabar 36 Garh is news bilaspur

ग्राम पंचायत झलमला – मस्जिद के पास, लागत: ₹15.90 लाख सामुदायिक भवन निर्माण कार्य

ग्राम पंचायत दर्राभाठा – पुटवाडीह से दवनडीह पहुँच मार्ग, लागत: ₹11.91 लाख सीसी रोड निर्माण कार्य।


Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर// विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री *दिलीप लहरिया* जी के सतत प्रयासों से मंडी निधि से कुल- 2.26 (दो करोड़ छब्बीस लाख रूपये) की राशि से विभिन्न ग्राम पंचायतों में सीसी रोड एवं सामुदायिक भवन निर्माण कार्य की स्वीकृत किए गए हैं।

माननीय विधायक जी द्वारा क्षेत्र की जनता की मांग पर भेजे गए प्रस्तावों को मंडी बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। अब शीघ्र ही इन कार्यों का क्रियान्वयन शुरू होगा।



स्वीकृत कार्यों का विवरण:-


1. ग्राम पंचायत मस्तूरी – पुल से पब्लिक स्कूल की ओर, लागत: ₹4.53 लाख सीसी रोड निर्माण कार्य

2. ग्राम पंचायत बेलटुकरी – मेन जैतखाम से मेन रोड तक, लागत: ₹19.80 लाख सीसी रोड निर्माण कार्य

3. ग्राम पंचायत पचपेड़ी – मनसा राम के घर से बिकाऊ के घर होते हुए गधिया तालाब की ओर, लागत: ₹14.09 लाख सीसी रोड निर्माण कार्य।

4. ग्राम पंचायत डगनिया – पुंतु टंडन के घर से महादेव घाट तक, लागत: ₹13.51 लाख सीसी रोड निर्माण कार्य

5. ग्राम पंचायत चकरबेड़ा – विरेन्द्र टंडन के पोल्ट्री फार्म से किरानु के खेत, ग्राम थेम्हापार, लागत: ₹12.81 लाख सीसी रोड निर्माण कार्य।

6. ग्राम पंचायत केवटाडीह टांगर – सोना बाई के घर से किशन के खेत तक, लागत: ₹19.80 लाख सीसी रोड निर्माण कार्य

7. ग्राम पंचायत लिमतरा – सुरेश धीरज के घर से दूजराम केवट के घर की ओर, लागत: ₹6.45 लाख सीसी रोड निर्माण कार्य।

8. ग्राम पंचायत दर्राभाठा – पुटवाडीह से दवनडीह पहुँच मार्ग, लागत: ₹11.91 लाख सीसी रोड निर्माण कार्य।

9. ग्राम पंचायत पाराघाट – माताचौरा से मुक्तिधाम तक, लागत: ₹11.91 लाख सीसी रोड निर्माण कार्य

10. ग्राम पंचायत कुटेला – सतनाम मेला ग्राउण्ड के पास, लागत: ₹15.90 लाख सामुदायिक भवन निर्माण कार्य।

11. ग्राम पंचायत महमंद – रजक समाज मोहल्ले के पास, लागत: ₹15.90 लाख सामुदायिक भवन निर्माण कार्य।

12. ग्राम पंचायत मस्तुरी – गुरुबालक दास मेला परिसर, लागत: ₹15.90 लाख सामुदायिक भवन निर्माण कार्य

13. ग्राम पंचायत लोहर्सी – जय स्तंभ चौक, जिला सहकारी बैंक के पास, लागत: ₹15.90 लाख सामुदायिक भवन निर्माण कार्य

14. ग्राम पंचायत बहतरा – जय स्तंभ के पास, लागत: ₹15.90 लाख सामुदायिक भवन निर्माण कार्य

15. ग्राम पंचायत मानिकचौरी – साहू मोहल्ला, लागत: ₹15.90 लाख सामुदायिक भवन निर्माण कार्य।

16. ग्राम पंचायत झलमला – मस्जिद के पास, लागत: ₹15.90 लाख सामुदायिक भवन निर्माण कार्य।

विधायक श्री दिलीप लहरिया जी ने कहा कि मस्तूरी विधानसभा के हर गांव में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना मेरा संकल्प है। जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मंडी निधि से इन कार्यों की स्वीकृति मिली है। जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होंगे और क्षेत्र की जनता को सीधा लाभ मिलेगा।

क्षेत्रवासियों ने इसे मस्तूरी के लिए बड़ी सौगात बताते हुए विधायक जी का आभार व्यक्त किया।

Back to top button
error: Content is protected !!