मस्तुरी के जोधंरा चौक पास दुर्गा विसर्जन दौरान चाकू लेकर लहराते हुए लोगो को डराने धमकाने वाले को मस्तुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार ? Khabar 36 Garh is News bilaspur




आरोपी : विकास त्रिपाठी उर्फ पप्पू पिता केदारनाथ उम्र 39 साल निवासी मस्तुरी थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर
Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर:- रविवार 5 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिला एक व्यक्ति मस्तूरी जोधंरा चौक के पास दुर्गा विसर्जन के दौरान आम जगह में बटनदार चाकू दिखाकर आने जाने वाले को लोगों को डरा धमका रहा है। जिसकी सूचना पर तत्काल मौके पर ही आरोपी विकास त्रिपाठी उर्फ पप्पू पिता केदारनाथ उम्र 39 साल निवासी मस्तुरी थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर के कब्जे से एक स्टील के बटनदार चाकू को गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया उक्त आरोपी को दिनॉक 05.10.2025 को विधिवत गिर. दिनांक 06 .10.2025 को न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक हरीशचंद्र टांडेकर,उनि सुजान जगत , प्रधान आरक्षक विजय दीप त्रिपाठी , आरक्षक रेशम टंडन, मेहत्तर कश्यप का विशेष भुमिका रही।
