सोंठी की महिलाओं ने भरी हुंकार ,एक स्वर में कहा नशा एक जहर है,सैकड़ों ग्रामीणों ने ली नशामुक्ति की शपथ,? Khabar 36 Garh is News sipat NTPC bilaspur



परसापाली,धनुहार पारा,कटहीपारा, डीहपारा, छीदनार इस मोहल्ले में अवैध महुआ शराब बनाते हैं , आज नशे के खिलाफ समाज एकजुट होगा तब बदलेगा कल

पुलिस और समाज के संयुक्त प्रयास से नशामुक्त अभियान जोरों पर

Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat NTPC bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत: वनांचल ग्राम सोंठी में मंगलवार को नशामुक्ति अभियान के तहत जनचौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों, महिलाओं, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति रही। गांव को नशे से मुक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने संकल्प लिया कि अब सोंठी में नशे के कारोबार या सेवन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कार्यक्रम में सरपंच नीमा वस्त्रकार व जनपद सदस्य लक्ष्मी देव सिंह पोर्ते के नेतृत्व में नशामुक्ति रैली निकाली गई, जिसमें महिलाएं नारे लगाते हुए पूरे गांव में घूमीं-नशा छोड़ो, परिवार जोड़ो , नशा है विनाश की जड़ जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।

नशे को खत्म करने की शुरुआत घर से होनी चाहिए : गोपाल सतपथी थाना प्रभारी
सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा किसी भी रूप में समाज के लिए जहर है। इसकी शुरुआत रोकने की जिम्मेदारी परिवार से ही शुरू होती है। अगर माता-पिता, पत्नी, भाई या बहन नशा करने वाले को रोकने का साहस दिखाएं तो समाज अपने आप बदल जाएगा। पुलिस हमेशा जनता के साथ है, लेकिन नशे के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार समाज की एकजुटता है। उन्होंने यह भी कहा कि सीपत थाना क्षेत्र में पुलिस लगातार अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रही है, और गांवों के सहयोग से इसे और मजबूत किया जाएगा
गांव तभी विकसित होगा जब लोग स्वस्थ रहेंगे ; लक्ष्मी देव सिंह पोर्ते जनपद सदस्य
जनपद सदस्य लक्ष्मी देव सिंह पोर्ते ने कहा कि नशा न केवल परिवार को बल्कि पूरे गांव को कमजोर करता है। हम चाहते हैं कि सोंठी का हर युवा पढ़े, आगे बढ़े, रोजगार करे, लेकिन नशे से दूरी बनाए। इस अभियान को जनआंदोलन बनाना है ताकि आने वाली पीढ़ी एक स्वस्थ समाज में जी सके। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हर वार्ड में नशामुक्ति जनजागरूकता शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें स्कूली बच्चों और महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
सरपंच श्रीमती नीमा वस्त्रकार का संकल्प, अब हर घर से नशा निकलेगा बाहर बेहतर होगा परिवार हमारा
सोठी पंचायत की सरपंच श्रीमती नीमा गोपी वस्त्रकार ने कहा कि हमारी महिलाएं अब चुप नहीं रहेंगी। शराब और नशे से परिवार टूट रहे हैं, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अब सोंठी गांव की महिलाएं मिलकर नशे के खिलाफ मोर्चा संभालेंगी और प्रशासन के साथ मिलकर इस कुरीति को जड़ से खत्म करेंगी।
शिक्षक रामेश्वर जायसवाल बोले : युवाओं को नशा नहीं, शिक्षा चाहिए
शिक्षक रामेश्वर जायसवाल ने कहा कि गांव के युवा देश का भविष्य हैं। उन्हें नशे में नहीं, ज्ञान में शक्ति खोजनी चाहिए। स्कूलों में बच्चों को नशामुक्ति की शपथ दिलाएंगे और घरों में भी इस संदेश को फैलाने का प्रयास करेंगे।

गांव में दिखा उत्साह, महिलाएं बनीं अभियान की अगुआ
महिलाओं की रैली और जनचौपाल में द्रौपति,भागमति पोर्ते, शिवकुमारी,दिप्ती, सुर्कीता,सुमप्ति,महेतरीन, पुणीमा,हेमलता, देवकुमारी,बेगम,मानकि, मंजरी,दुलारा,अंजू , रामेश्वरी, लक्ष्मी,राधिका, जयमती,सफूरा, बुधवारा बाई ,सरपंच प्रतिनिधि गोपी वस्त्रकार,रानू श्रीवास, भागीरथी जायसवाल, शिवशंकर ठाकुर,राम कश्यप, पूर्व सरपंच राजेंद्र पटेल सहित सैकड़ों महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। ग्रामीणों ने नशे के खिलाफ सामूहिक शपथ ली और गांव में अवैध शराब बिक्री की सूचना तत्काल पुलिस को देने का निर्णय लिया।कार्यक्रम के अंत में महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि अब सोंठी पंचायत नशामुक्त बनेगा, और यहां की नई पीढ़ी स्वच्छ विचारों के साथ आगे बढ़ेगी।
