मुड़पार स्कूल में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान समाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न? Khabar 36 Garh is News sipat NTPC bilaspur




Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat NTPC bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत: शासकीय प्राथमिक शाला मौवारपारा मुड़पार में मंगलवार को मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान समाजिक अंकेक्षण 2025-26 में पहली से लेकर पांचवीं कक्षा तक के बच्चों से गांव शहर राजनीति शरीर स्वस्थ जैसे सवाल पूछे गए जहां पर स्कुली बच्चों ने जवाब शरीर के अंगों के नाम क्या-क्या है, सप्ताह के दिनों के, महिनों के,रंगों, मां पिता जी आदि परिवारों के, सांसद,विधायक,सरपंच, सब्जी व फलों, स्थानीय परिवेश आदि कई नाम दिए गए जहां बच्चों सही जवाब दिए गए इस कार्यक्रम में पहुंचे कार्यक्रम प्रभारी ममता एक्का प्रधान पाठक कछार, ललित किशोर श्रीवास प्रधान पाठक मुड़पार, आलोक कुमार शिक्षक, दिलीप कुमार मन्नेवार सरपंच, संतोषी बाई पंच, मन्नेवार पालक,मनिष सिदार,सतृप्रसाद, ओमप्रकाश, जयप्रकाश,टीकम, रमासिह, कदम,उत्तम मन्नेवार, संदीप ओमकार,बोटबाई पालक वहीं छात्रों ने हर सवाल के जवाब देने वाले यमन,दुर्गेश,भुमि कुमारी, झिलमिल मन्नेवार साथ ही कार्यक्रम में ग्रामीण जन मौजूद रहे

