सेलर हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर अंदर शराब पी हुडदंग गाली गलौज की, आरोपी हनुमान कश्यप को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार ? Khabar 36 Garh is News sipat NTPC bilaspur



थाना सीपत ने त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को आबकारी एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर भेजा गया जेल

Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat NTPC bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत: मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के द्वारा लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर शांतिभंग व हुडदंग करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 07.10.2025 को थाना सीपत को सूचना मिला कि हनुमान प्रसाद कश्यप पिता स्व जुठूराम कश्यप उम्र 41 साल निवासी सेलर के द्वारा सेलर के स्कूल परिसर में शराब के नशे में स्कूल परिसर अंदर आकर अश्लील गाली गलौज कर शोर शराबा कर रहा है शिक्षक और बच्चों की पढ़ाई में शांतिभंग कर हुडदंग कर रहे है सूचना पर थाना सीपत स्टाफ के द्वारा तत्काल उक्त हनुमान प्रसाद को पकडकर थाना लाया गया और आरोपी के विरूद्ध 36(च)(2) आबकारी एक्ट एवं पृथक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर कार्यपालिक दण्डाधिकरी महोदय सीपत में पेश करने पर आरोपी को जेल भेजा गया है

