शहेशांहे छत्तीसगढ़ बाबा सैय्यद इंसान अली शाह का 67वां सालाना उर्स का आगाज़ परचम कुशाई के साथ हुआ,जायरिनों में उत्साह ? Khabar 36 Garh is News sipat NTPC bilaspur



जायरीनों की भारी भीड़ को देखते हुए इंतेजामिया कमेटी ने विशेष लंगर का इंतज़ाम किया है। 24 घंटे जारी इस लंगर में चाय-नाश्ता, शाकाहारी प्रसाद और बुज़ुर्गों व शुगर के मरीज़ों के लिए नांद रोटी की अलग व्यवस्था की गई है।

नागपुर की जमील मैकस मटका पार्टी ने जमाया रंग, दोपहर बाद निकला शाही संदल चादर, रात में नातिया मुशायरा ने बांधा समां

Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat NTPC bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत। शहेशांहे छत्तीसगढ़ बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह के 67वें सालाना उर्स का आगाज़ गुरुवार को परचम कुशाई के साथ हुआ। सुबह 11 बजे दरगाह लूतरा शरीफ में इंतेजामिया कमेटी, खादिम, मुस्लिम जमात, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सैकड़ों जायरीनों की मौजूदगी में झंडा फहराया गया। इस दौरान नागपुर की जमील मैकस मटका पार्टी ने बाबा इंसान अली शाह के नाम पर कलाम पेश कर माहौल को सूफियाना बना दिया।

परचम कुशाई के जुलूस में मलंग और कलंदरों की टोली ने अपने पारंपरिक करतबों से लोगों को हैरत में डाल दिया। साथ ही आतिशबाज़ी और रंग-बिरंगे कागज़ों की बारिश ने दरगाह परिसर को रोशन कर दिया।
उर्स के पहले दिन दोपहर 3 बजे संदल चादर दरगाह से निकाला गया। संदल जुलूस मटका पार्टी के साज-संगीत के साथ मुख्य मार्गों से होते हुए दादी अम्मा की दरगाह पहुंचा, जहां चादर पेश कर अमन-शांति की दुआ मांगी गई।
रात 9 बजे ऑल इंडिया नातिया तरही मुशायरा का आयोजन हुआ, जिसमें देशभर के मशहूर उर्दू शायर मोहम्मद अली फ़ैज़ी, नदीम रज़ा फ़ैज़ी, गुलाम नूरे मुस्सम और ज़ैनुल आबेदीन ने अपनी नातिया शायरी से देर रात तक महफ़िल सजाई। मुशायरे का संचालन शायर कफ़ील अम्बर अशरफ़ी ने किया।
उर्स की तैयारियों और व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए मस्तूरी एसडीएम प्रवेश पैकरा, एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल और तहसीलदार सोनू अग्रवाल ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उर्स के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को दोपहर 3 बजे खम्हरिया मस्जिद स्थित नानी अम्मा की दरगाह से राज बैंड पार्टी की अगुवाई में शाही संदल चादर निकलेगी, जो मुख्य मार्गों से होती हुई बाबा इंसान अली शाह की दरगाह पहुंचेगी। वहीं रात 9 बजे मुस्लिम समाज के धर्मगुरु सैय्यद अमीनुल कादरी साहब की तकरीर (प्रवचन) होगा।

