कलेक्टर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा, कानून व्यवस्था एवं एन-कॉर्ड समिति की बैठक आयोजित ? Khabar 36 Garh is News bilaspur chhattisgarh



हेलमेट और सीट बेल्ट नियमों के उल्लंघनों पर होगी सख्ती

यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने पर जोर
युवाओं को नशे से बचाने के लिए चलाएं व्यापक जागरूकता कार्यक्रम
Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर, 14 अक्टूबर 2025/कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज सड़क सुरक्षा समिति, कानून व्यवस्था तथा एन-कॉर्ड समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं यातायात के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए विभिन्न उपायों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया। एसएसपी रजनेश सिंह सहित पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य, राजस्व, शिक्षा, ड्रग्स कंट्रोल सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिले में हो रही सड़क दुर्घटना एवं इसे रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने ब्लैक स्पॉट एवं ग्रे-स्पॉट का पुनः परीक्षण कर आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए गए। जिले में फिलहाल 6 ब्लैक स्पॉट एवं 3 ग्रे-स्पॉट है। ब्लैक स्पॉट में सेंदरी चौक केानी, जाली मोड़ रतनपुर, मस्तुरी हाईवे तिराहा, भदौरा चौक मस्तुरी, पंधी चौक सीपत, जांजी बस स्टैण्ड सीपत शामिल है। जिले में ग्रे स्पॉट के रूप में नेहरू चौक, महाराणा प्रताप चौक और अशोक नगर चौक को चिन्हित किया गया है। एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर वर्ष 2025 में 689 लायसेंस निलंबित किया गया है। एसएसपी ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट नियमों के उल्लंघन पर सख्ती बरती जाएगी। लर्निंग लायसेंस और जागरूकता के लिए स्कूल-कॉलेजों में कैम्प लगाया जाए। यातायात शिक्षा को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने का सुझाव भी दिया गया।
एन-कॉर्ड की बैठक
कलेक्टर ने युवाओं को नशे से बचाने के लिए स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। पुलिस ड्रग्स कंट्रोल और स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई करें और पुनर्वास योजना चलाएं। कलेक्टर ने जानकारी ली कि कितने दवा दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। बताया गया कि 2 हजार 214 में से 2 हजार 11 दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है।

कानून व्यवस्था की समीक्षा
कलेक्टर एवं एसएसपी ने जिले में कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों और आयोजनों हेतु सतर्कता बरती जाए। भीड़-भाड़ क्षेत्रों में गश्त बढाएं और सीसीटीवी निगरानी सुदृढ़ की जाए। उन्होंने एसडीएम एवं एसडीओपी को संयुक्त रूप से अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर कानून व्यवस्था बनाए रखने कहा। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए। पुलिस को लगातार पेट्रोलिंग करते रहने भी कहा। बैठक में एडीएम श्री शिवकुमार बनर्जी, एडीशनल एसपी श्री राजेन्द्र जायसवाल, एडीशनल एसपी यातायात श्री रामगोपाल करियारे, सभी एसडीएम, आरटीओ श्री असीम माथुर, सीएमएचओ श्रीमती शुभा गढेवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
