sipat NTPC

खम्हरियां बस स्टैंड में धनतेरस की रही धूम,सड़कें हुएं जाम ? Khabar 36 Garh is news sipat bilaspur chhattisgarh

फटाका, कपड़े ,किराना,मोबाइल, हार्डवेयर पेंट की दुकान सजे दिन भर रही भीड़


         Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat bilaspur chhattisgarh
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत:-  दीपावली पर्व के पहले धनतेरस में खरीदी करना शुभ मुहूर्त माना जाता है इसलिए हर कोई धनतेरस पर्व में गाड़ी कपड़ा फ्रिज सहित साथ ही फटाके आदि सामग्री की खरीदी किया जाता है वहीं आज खम्हरियां क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव के ग्रामीण व वनांचल लोग खम्हरियां में खरीदारी करते हैं इस कारण बस स्टैंड पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ होने से बलौदा सीपत मार्ग जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी धीरे धीरे कर के भीड़ समान्य हुआं वहीं ज्यादातर लोगों की भीड़ फटाके दुकान पर दिखाई दिया जहां पर खम्हरियां पंचायत में इस बार शहरों जैसे सामग्रियां दिखाई दे रहा है मां भगवती ट्रेंड्स ,जय हनुमान ट्रेंड्स, अन्नपूर्णा इलेक्ट्रानिक व मोबाइल दुकान,इनाया मोबाइल,कृष्ण जनरल स्टोर,फेयरडिल जनरल स्टोर शुभम फोटो एवं जनरल स्टोर,सहित अन्य फटाका दुकानों में फटाके मिलेंगे साथ ही कृष्ण मिठाई स्वीट्स व बिलासा फैशन,ओम सुपर बाजार, मां अंबे क्लाथ स्टोर में कपड़ों के शानदार रेंज दीवाली आफर सहित अन्य दुकान में लगी भीड़ से उत्साहित  दुकानदारों ने संतोष गोयल,बलराम वस्त्रकार, अशोक जायसवाल, कृष्ण कुमार साहू,राज मोहम्मद,विकास अग्रवाल, पंकज अग्रवाल,का कहना है कि बरसात खेती होने के कारण खम्हरियां क्षेत्र की मार्केटिंग डाउन हो गया था लेकिन अब दशहरा धनतेरस पर्व में मार्केट भीड़ दिखाई दिया है जंहा ग्राहकों ने सभी चीजें खरीद रहे हैं

Back to top button
error: Content is protected !!