bilaspur

अजमेर उर्स-ए-पाक 15–30 दिसम्बर 2025: दुर्ग–अजमेर रेल मार्ग पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ एवं सीमित सुविधाओं को शहर सीरत-उन-नबी कमेटी, रायपुर ने रेलवे प्रशासन से विशेष इंतज़ाम करने किया अनुरोध।? Khabar 36 Garh is news bilaspur

कमेटी ने रेलवे से रखी गई मांगें पूरी तरह जनहित को ध्यान में रखकर की गई हैं, जिससे  यात्रा करने वाले सभी श्रद्दालुओं को लाभ मिलेगा: सुहैल सेठी अध्यक्ष

          Mohammad Nazir Hossain chief editor Raipur Chhattisgarh

ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ रायपुर: अजमेर शरीफ में आगामी उर्स-ए-पाक (15–30 दिसम्बर 2025) के दौरान दुर्ग–अजमेर रेल मार्ग पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ एवं सीमित सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शहर सीरत-उन-नबी कमेटी, रायपुर ने रेलवे प्रशासन से विशेष इंतज़ाम करने का अनुरोध किया है।कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद सोहैल सेठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय DRM (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर) से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उर्स-ए-पाक के साथ-साथ पुष्कर मेला, खाटू श्याम मंदिर, अजमेर शरीफ और ख्वाजा गरीब नवाज़ दरगाह जैसे धार्मिक स्थलों पर जाने वाले सभी समुदायों—हिंदू, मुस्लिम एवं अन्य—के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण मांगें रखी गईं।

अध्यक्ष मोहम्मद सोहेल सेठी ने कहा कि कमेटी द्वारा रखी गई मांगें पूरी तरह जनहित को ध्यान में रखकर की गई हैं, जिससे इस रूट पर यात्रा करने वाले सभी श्रद्दालुओं को लाभ मिलेगा। इस अवधि में यात्रियों की संख्या अत्यधिक बढ़ जाती है, जिसके कारण अतिरिक्त सुविधाओं की आवश्यकता होती है।

ज्ञापन में प्रमुख मांगें—

  1. दुर्ग–अजमेर ट्रेनों की साप्ताहिक आवृत्ति बढ़ाई जाए तथा कम से कम एक ट्रेन को Bi-Weekly किया जाए।
  2. 22–30 दिसम्बर 2025 की अवधि में इन ट्रेनों को Special Status प्रदान किया जाए।
  3. Pantry Car / Mini Pantry Car या अधिकृत On-Board Catering सेवा की अनुमति दी जाए।
  4. यात्रियों की सुरक्षा हेतु RPF पेट्रोलिंग और स्टेशन निगरानी बढ़ाई जाए।
  5. चार्जिंग पॉइंट, प्रकाश व्यवस्था, सफाई एवं टॉयलेट सैनिटेशन की स्थिति में सुधार किया जाए।

प्रतिनिधिमंडल को DRM कार्यालय द्वारा आश्वस्त किया गया कि सभी जायज मांगों पर शीघ्र और सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी तथा यात्रियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से उपस्थित—
मोहम्मद सोहेल सेठी (अध्यक्ष),शेख शकील (मीडिया प्रभारी)अब्दुल नादिर खान,अजाज़ खान (अज्जू),फिरोज़ खान,शेख यूनुस,राशिद निज़ामी,अयान सेठी,गुड्डा सेठी,अमजद खान
तथा अन्य गणमान्य सदस्य।

यह जानकारी शहर सीरत-उन-नबी कमेटी, रायपुर के मीडिया प्रभारी शेख शकील और अब्दुल नादिर खान द्वारा प्रदान की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!