सीपत बलौदा मार्ग: जर्जर सड़कों में रिपेयर के नाम पर गिट्टियां डाले पीडब्ल्यूडी, धूल गुब्बारे से राहगीर, ग्रामिण है त्रस्त ? Khabar 36 Garh is News bilaspur

बछौद,कुली,खम्हरियां,लुतरा,खांडा, हिडाडिह ,गुड़ी पंचायतों पर गड्ढा धुल के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है सामने आती गाडियां नहीं दिखती

धुल गड्ढों से राहगीर ग्रामिण त्रस्त परेशान हैं,ओवर लोडिंग गाड़ियों से सड़कें जर्जर हालत में
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर : जिला मुख्यालय से महज़ 25-30 किलोमीटर दूर सीपत खम्हरियां बलौदा मार्ग का हाल बेहाल है सड़कें हैं या नहीं इसे राहगीर समझें जंहा रोजाना सुबह-शाम हो रहें हादसों का कारण है धूल गड्ढा टुटी सड़कें वहीं इस पर पिछले कुछ दिनों मरम्मत कार्य के नाम पर गड्ढों पर गिट्टियां डाल दिया गया जहां अब गिट्टियां धूल पर तब्दील होने से ग्रामीण राहगीर परेशान जहां पर अब चलना जान हथेली पर रखकर चलना होगा राहगीरों को कब तक इस तरह के सड़कों पर चलना पड़ेगा और राहगीर व ग्रामिणों की परेशानियों को समझने के लिए सरकार प्रसाशन मौन जहां पर रोजाना सुबह-शाम हिडाडिह, खांडा कोल वासरी,गतौरा कोल वासरी एनटीपीसी सीपत की राखड आदि सैकड़ों बड़ी ओवर लोडिंग गाड़ियों का आना-जाना रहता है ऐसे में सड़कों की हालत कैसे होगा यह बड़ी समस्या है जहां पर धूल गुब्बारे से राहगीरों को सड़क गड्ढा मवेशी दिखाई नहीं देते है और हादसों पर हादसे हो जाते है वहीं सीपत बलौदा मार्ग को गंभीरता से लेते हुए कुछ महीनों बाद न्यू सड़कों का निर्माण कार्य किया जाना है तब तक क्षेत्र के व्यापारी ग्रामिण राहगीरों की मांग है कि पीडब्ल्यूडी विभाग बिलासपुर के अधिकारी गड्ढों पर गिट्टियां डाल कर डामर कार्य रिपेयर कर चलने लायक सड़कों को दुरुस्त करें

