बिलासपुर प्रेस क्लब: चुनाव में विकास पैनल की अध्यक्ष अजीत मिश्रा,सचिव संदीप करिहार सहित सभी पदों पर ऐतिहासिक जीत ? Khabar 36 Garh is News bilaspur chhattisgarh

अध्यक्ष पद पर अजित मिश्रा ने स्पष्ट बहुमत के साथ जीत दर्ज की, वहीं उपाध्यक्ष विजयक्रांति तिवारी, सचिव संदीप करिहार, कोषाध्यक्ष किशोर सिंह, सहसचिव हरीश गंगवानी एवं कार्यकारिणी सदस्य कैलाश यादव ने भी अपने-अपने पदों पर विश्वासपूर्ण जीत हासिल की। सभी पदों पर एक ही पैनल की विजय ने यह संदेश दे दिया कि मतदाताओं ने संगठित, संघर्षशील और जवाबदेह नेतृत्व को प्राथमिकता दी है।

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर : बिलासपुर प्रेस क्लब के बहुप्रतीक्षित चुनाव में विकास पैनल ने शानदार और निर्णायक जीत दर्ज करते हुए सभी छह पदों पर विजय हासिल की। यह परिणाम केवल चुनावी सफलता नहीं, बल्कि प्रेस क्लब की गरिमा, पारदर्शिता और लोकतांत्रिक मूल्यों की स्पष्ट स्वीकृति के रूप में देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह जीत उस लंबे संघर्ष की परिणति है, जिसके तहत विकास पैनल ने अवैध सदस्यता, प्रक्रियागत खामियों और नियमविरुद्ध चुनावी प्रयासों के खिलाफ संस्थागत और कानूनी स्तर पर मजबूती से आवाज उठाई। फर्म सोसायटी से लेकर उच्च न्यायालय तक लड़ी गई इस लड़ाई ने अंततः प्रशासनिक निगरानी में निष्पक्ष चुनाव का मार्ग प्रशस्त किया।
चुनाव परिणाम आने के बाद प्रेस क्लब परिसर में उत्साह का माहौल रहा। समर्थकों ने इसे प्रेस क्लब की साख की जीत बताया। वहीं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने इसे व्यक्तिगत नहीं बल्कि समस्त सदस्यों के विश्वास और जिम्मेदारी का जनादेश करार दिया।
विकास पैनल ने स्पष्ट किया कि आगामी कार्यकाल में प्रेस क्लब की स्वायत्तता, वरिष्ठजनों के सम्मान, सदस्य हितों की रक्षा और संस्थागत पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

