बैंड–सरकंडा क्षेत्र के मोपका कुटी पारा में स्थित 220 केवी CSPTCL सबस्टेशन में भीषण आग…. ? Khabar 36 Garh is news bilaspur chhattisgarh

नए साल की शुरुआत में बिलासपुर में भीषण आगजनी
लोकेशन–मोपका/बिलासपुर
बैंड–तेल लीकेज के बाद ट्रांसफार्मर में आग, कई किलोमीटर दूर तक दिखा धुएं का गुबार…

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर –नए साल की शुरुआत में बिलासपुर से एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है। सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका कुटी पारा में स्थित CSPTCL के 220 केवी सबस्टेशन में आज दोपहर भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि उसका धुएं का गुबार करीब 8 से 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई देता रहा। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया…..
वीओ–जानकारी के मुताबिक, यह आगजनी की घटना दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है। सबस्टेशन में उस समय बूसिंग से जुड़ा कार्य चल रहा था। इसी दौरान ट्रांसफार्मर की बूसिंग फट गई, जिससे भारी मात्रा में ऑयल लीकेज हुआ। लीक हुआ तेल गर्म हिस्से के संपर्क में आ गया और देखते ही देखते आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि ट्रांसफार्मर पूरी तरह जलकर खाक हो गया…..

बाइट–कल्पना घाटे (एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर)
वीओ–)आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल विभाग की 4 से 5 गाड़ियां तैनात की गईं। कई घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू पाना मुश्किल रहा। वही सबस्टेशन की प्रभारी कल्पना घाटे ने बताया कि ट्रांसफार्मर की बूसिंग फट गई थी उससे ऑयल लीकेज हुआ और वही तेल गर्म हिस्से में पहुंचने से आग लगी। ट्रांसफार्मर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है….लगातार कूलिंग और पानी की बौछार कर आग को नियंत्रित करने की कोशिश जारी रही। वहीं, पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। लोगों को घटनास्थल से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की समझाइश दी गई, ताकि किसी तरह की जनहानि न हो…….

(Wkt)वाक् थ्रू………
वी ओ)फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इस बड़ी आगजनी की घटना से बिजली आपूर्ति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासनिक स्तर पर नुकसान के आकलन और जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है…..
