दिल्ली पुलिस परीक्षा के दौरान नकल करने वाले आरोपी को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार , आरोपी से इलेक्ट्रानिक-डीवाईस, ब्लूटूथ को किया गया जप्त ? Khabar 36 Garh is news bilaspur chhattisgarh

आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल
गिरफ्तार आरोपी- मोहित मीना पिता गाजीराम मीना उम्र 25 साल सेकंड बसवा थाना बसवा (चंदर बाॅस कुॅआ की धानी) जिला दोसा राजस्थान

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विजय कुमार लहरे पिता महेंद्र कुमार लहरे उम्र 24 साल निवासी ग्रमा बघमार थाना फास्टरपुर जिला मुंगेली वर्तमान में अमेरी चैक बिलासपुर ने दिनांक 09.01.2026 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पर से रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी जी टी बी कालेज फरहदा सीपत बिलासपुर सेंटर का वैन्यू मैनेजर के पर कार्यरत है। दिनांक 09.01.2026 को एसएससी द्वारा आयोजित हेड कास्टेबल लिपिकीय दिल्ली पुलिस 2025 (सीबीई) परीक्षा द्वारा भर्ती परीक्षा अभ्यर्थीयों का शाम 04.30 बजे से 06.30 तक परीक्षा आयोजित थी जिसमे मोहित मीना परीक्षा दे रहा था जो इलेक्ट्रानिक-डीवाईस, ब्लूटूथ की मदद से नकल करते पाये जाने पर मोहित मीना के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आरोपी मोहित मीना से घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रानिक-डीवाईस, ब्लूटूथ को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
