Bilaspur news-“रायपुर पुलिस का बड़ा खुलासा” एक्टिवा चोर गिरोह का भंडाफोड़: मास्टर चाबी से 36 स्कूटी चोरी, मुख्य आरोपी सहित 21 गिरफ्तार,,,, ? Khabar 36 Garh is News bilaspur
संगठित एक्टिवा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों से करीब तीन दर्जन एक्टिवा वाहन चोरी करने वाले मुख्य आरोपी गिरफतार

Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur chhattisgarh
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ बिलासपुर /रायपुर-राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर पुलिस ने एक संगठित एक्टिवा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों से करीब तीन दर्जन एक्टिवा वाहन चोरी करने वाले मुख्य आरोपी सहित चोरी की गाड़ियों को खपाने और खरीदने वाले कुल 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 36 चोरी की एक्टिवा स्कूटी बरामद की है, जिनकी कुल अनुमानित कीमत करीब 19 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम को अज्ञात वाहन चोरों की पहचान कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी का दायित्व सौंपा गया था।

रवि भवन क्षेत्र से मिला सुराग
विशेष टीम ने रवि भवन पार्किंग स्थल और उसके आसपास के इलाकों में लगातार एक सप्ताह तक कैंप कर निगरानी की। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर तंत्र की मदद से एक संदिग्ध को चिन्हांकित किया गया। जांच के दौरान आरोपी की पहचान बोरियाकला मुजगहन निवासी रोशन रात्रे के रूप में हुई, जिसे गिरफ्तार किया गया।
मास्टर चाबी से करता था चोरी
कड़ाई से पूछताछ में मुख्य आरोपी रोशन रात्रे ने स्वीकार किया कि वह मास्टर चाबी का उपयोग कर एक्टिवा स्कूटी चोरी करता था। उसने रायपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से करीब 36 एक्टिवा वाहन चोरी करने की बात कबूल की। चोरी की गई स्कूटी को खपाने के लिए वह अपने परिचित कमल जांगडे, गितेश कुमार पाटले और मुस्कान रात्रे को देता था।
गांवों में बेच दी जाती थीं चोरी की स्कूटी
पुलिस जांच में सामने आया कि कमल जांगडे, गितेश कुमार पाटले और मुस्कान रात्रे चोरी की गाड़ियों को स्वयं उपयोग करते थे और कुछ स्कूटी को अपने गांवों में रिश्तेदारों एवं परिचितों को बेच देते थे। इसके बाद पुलिस ने चोरी की वाहन खरीदने वाले 17 अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया।
36 एक्टिवा जब्त, कई थानों में दर्ज थे अपराध
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 36 नग एक्टिवा स्कूटी बरामद की है। इनमें से 24 एक्टिवा पर थाना सिविल लाइन, डी.डी. नगर एवं गोलबाजार में अपराध पंजीबद्ध पाए गए हैं। सभी 21 आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
2026 में अब तक 44 दोपहिया वाहन बरामद
एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम द्वारा वर्ष 2026 के केवल 15 दिनों के भीतर कुल 44 चोरी की दोपहिया वाहन जब्त किए जा चुके हैं, जिससे वाहन चोर गिरोहों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने दोपहिया वाहनों को सुरक्षित स्थान पर पार्क करें, लॉक की पुख्ता व्यवस्था रखें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

