


Khabar 36 garh Ambikapur chattisgarh

अंबिकापुर गोल्डी खान
अंबिकापुर से दो लड़कियां हुए लापता सुबह स्कूल के लिए निकले इन बच्चीयो को ढूंढने में अपना सहयोग करें यदि ये बच्ची कहीं पर दिखे या मिले तो तुरंत पुलिस को या उनके पिता को सूचित करें अर्जुन सिंह भगत मोबाइल नंबर। 9977807242.8516007509.
पर तुरंत कॉल करें अम्बिकापुर दिनांक 25.10.2024.को आयुषी सिंह भगत और साक्षी लकड़ा जो कि केंद्रीय विद्यालय अंबिकापुर में 1 साथ पढ़ाई करते हैं जो 25.10.2024.से लापता हैं दोनों बच्चियों विद्यालय जाने के लिए निकली थी और सुबह 8:00 से लापता है जिसका कोई भी अभी तक का पता नहीं लगा है
