नाबालिग लड़की को भगाने वाला आरोपी फरीदाबाद से गिरफ़्तार,नाबालिग़ युवती बरामद

ByMohammad Nazir Husain chif editor


Junaid khan-journalist khabar 36garh
बिलासपुर खबर 36गढ़ न्यूज
मिली जानकरी के अनुसार पूर्व मे सिविल लाइन थाना क्षेत्र से 17 अप्रैल को एक नबालिग लड़की के अचानक गायब होने के शिकायत परिजानों ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी जिसके बाद स्थानिय पुलिस ने मामले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत नबालिग लड़की की खोज बिन शूरू की इसी दौरन पुलिस को पता चला की नबालिग लड़की को अपने साथ टिकरापारा निवासी मनीष भाद्रे भगl ले गया है जिसका खोज भी सिविल लाइन पुलिस ने शुरू की शुरूआत मे परिवार से पूछताछ में यह पता चला की आरोपी फरीदाबाद गया हुआ है जहां तकनीकि साक्षी के आधार पर सिविल लाइन पुलिस की टीम हरियाणा आरोपी के दोस्त के यहां पहुंची जहां से नबालिग लड़की को लेकर भगाने के फिराक में था लेकिन रास्ते में वह सिविल लाइन पुलिस के चढ़ गया जिसे गिरफ्तार कर पुलिस बिलासपुर ले आई वहीं नबालिग लड़की को आरोपी की कब्जे से बरामद कर लिया गया है मामले में आरोपी को स्थानी पुलिस ने गिरफ्तारी कर नियायिक हिरासत में जेल भेज दिया है