खोदरा कनई क्षेत्र में हर्षोउल्लास के साथ स्वतन्त्रता दिवस मनाया , ध्वजारोहण सरपंच सीमा ने किया khabar 36 Garh is news sipat ntpc bilaspur


Mohammad Nazir Hossain chief editor sipat ntpc bilaspur
ख़बर 36 गढ़ न्यूज़ सीपत:- खोदरा क्षेत्र में हर्षोउल्लास के साथ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया, ध्वजा रोहण सरपंच सीमा कुर्रे प्रधान पाठक सुनील शिकारी द्वारा किया गया, ततपश्चात छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, इसके बाद छात्रों के द्वारा देश भक्ति गीत कविता प्रस्तुत किया,आज के कार्यक्रम मे उपस्थित रहे प्रधान पाठक सुनील शिकारी ने कहा स्वतन्त्रता अभिव्यक्ति की आजादी है,अभिव्यक्त स्वतन्त्रता देश की शान है, कोटवार कवल दास,धनीदास, नारायण सिंह, सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद कुर्रे, पंच रविशंकर जगत, सहायक शिक्षक कृष्णा कुमार जायसवाल सरपंच सीमा कुर्रे सचिव सरजू जयसवाल जी रोजगार सहायक योगेश राज पूर्व सरपंच प्रमिला महंत,पंच आरती महंत ऊषा मरावी पंच इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में पंचगढ़ व ग्रामिण मौजूद रहे

