बिलासपुर

रतनपुर पुलिस की कार्यवाही 100 लीटर महुआ कच्ची शराब और 1 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ दो अरोपियों को किया गिरफ्तार

Mohammad Nazir Husain (chif editor) khabar 36 ghar

रतनपुर खूंटाघाट निवासी भावन सिंह खैरवार के घर दबिश देकर आर्डर पर बेचने के लिए बनाया गया 100 लीटर कच्ची महुआ शराब को रतनपुर पुलिस ने जप्त किया

जुनैद खान बिलासपुर की रिपोर्ट ख़बर 36 गढ़ 21 अप्रैल 2023

बिलासपुर– रतनपुर निजात अभियान के तहत दो अलग अलग मामलों में रतनपुर खूंटाघाट निवासी भावन सिंह खैरवार के घर दबिश देकर आर्डर पर बेचने के लिए बनाया गया 100 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त किया है वहीं आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है दूसरी ओर रतनपुर पुलिस ने रानीगांव में दुर्गा प्रसाद कमलसेन को डेढ़ किलो गांजे के साथ पकड़ा जो कि पूर्व में गांजा बेचने का काम करता रहा वहीं रतनपुर पुलिस ने उससे 100 रूपए बिकरी रकम के साथ बारामद किया है जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है

रतनपुर पुलिस ने रानीगांव में दुर्गा प्रसाद कमलसेन को डेढ़ किलो गांजे के साथ पकड़ा

Back to top button
error: Content is protected !!