बिलासपुर

मुंह पर काला कपड़ा बंधा युवक फांसी पर लटकी मिली,ग्रामीण कि लाश आत्महत्या यह हत्या जांच में जुटी कोटा पुलिस

ByMohammad Nazir Husain (chif editor)

जुनैद खान बिलासपुर की रिपोर्ट ख़बर 36 गढ़ न्यूज 25 अप्रैल 2023


बिलासपुर– कोटा के ग्रामीण क्षेत्र से एक अजीब ओ गरीब मामला सामने आया है जिस तरह फांसी के फंदे पर झूलती मिली लाश के चेहरे पर काला कपड़ा बांध हुआ है मामले में मौत के कारण को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है थाना क्षेत्र के ग्राम खुरदुर जूनापारा मोहल्ले में रहने वाले ग्रामीण की फांसी में लटकती लाश मिली है वहीं कोटा पुलिस मौके पर पहुच आगे की जांच में जुत गई है मिली जानकरी के अनुसार कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम गुरुदुर जूना पारा मोहल्ला से सोमवार शाम 3:30 बजे के आस पास बच्चे ने मोहल्ले में ही रहने वाले परमेश्वर दास माणिकपुरी पिता रूप दास मानिकपुरी 42 वर्ष की खुद के घर के अंदर नायलॉन की रस्सी से फंlसी पर लटकी हुई लIश खिड़की से देखी जिसके मुंह पर काला कपड़ा बंधा हुआ था जिसके बाद बच्चो ने इसकी सूचना आस पास के लोगों को दी जिसके बाद ग्रामीणो ने इसकी सूचना कोटा थाना को दी सूचना पर मौके में पाहुची कोटा पुलिस जाच में जुट गई है मिली जानकारी के अनुसार परमेश्वर पिछले एक वर्ष से अपने घर में अकेला रहता था शराब की लत पड़ने के कारण उसकी पत्नी लगभग पिछले 1 साल से अपने बच्चों को साथ लेकर अपने मायके में रह रही है वही मृतक होटल में मिस्त्री का काम कर अपना गुजारा करता था फिल्हाल कोटा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है जहां मंगलवर को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद ही स्थिति इस्पस्ट होगी वहीं कोटा पुलिस मौत की असल कारण जानने में जुटी हुई है ग्रामीण की फांसी में लटकती लाश मिलने से क्षेत्र में दहशत है वहीं कोटा पुलिस मौके पर पहुच कर आगे की जांच में जुत गई है मिली जानकरी के अनुसार कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम गुरुदुर जूना पारा मोहल्ला से सोमवार शाम 3:30 बजे के आस पास बच्चे ने मोहल्ले में ही रहने वाले परमेश्वर दास मानिकपुरी पिता रूप दास मानिकपुरी 42 वर्ष की खुद के घर के अंदर नायलॉन की रस्सी से फांसी पर लटकी हुई लाश खिड़की से देखा गया जिसके मुंह पर काला कपड़ा बंधा हुआ था जिसके बाद बच्चो ने इसकी सूचना आस पास के लोगों को दी जिसके बाद ग्रामीणो ने इसकी सूचना कोटा थाना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके में पहुंची कोटा पुलिस जाच में जुट गई है मिली जानकारी के अनुसार परमेश्वर पिछले एक वर्ष से अपने घर में अकेला रहता था शराब की लत पड़ने के कारण उसकी पत्नी लगभग पिछले 1 साल से अपने बच्चों को साथ लेकर अपने मायके में रह रही है वही मृतक होटल में मिस्त्री का कlम कर अपना गुजारा करता था फिल्हाल कोटा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है जहां पोस्टमॉर्टम किया जाएगा पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद ही स्थिति इस्पस्ट होगी वहीं कोटा पुलिस इस रहस्यमय मौत की असली कारण जाने में जुट हुई है

Back to top button
error: Content is protected !!