बिलासपुर

राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया के सविधान रक्षक व किसान सम्मान समारोह में शामिल हुए पूर्व विधायक दिलीप लहरिया

Mohammad Nazir Husain
chif editor
khabar 36 garh News

राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया के सविधान रक्षक व किसान सम्मान समारोह में शामिल हुए पूर्व विधायक दिलीप लहरिया


बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज:- मस्तूरी विधानसभा में आयोजित संविधान रक्षक एवं किसान सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया जी के साथ पूर्व विधायक दिलीप लहरिया जी शामिल हुए इस अवसर पर चुन्नीलाल साहू जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी चौलेश्वर चंद्राकर पवन रात्रे राजकुमार अंचल प्रकाश मारकंडे नागेंद्र राय संतोष दुबे शंकर यादव प्रेमचंद जायसी चित्रकांत श्रीवास एनल घृतलहरे मेघनाथ खांडेकर जयंत मनहर मनोहर कुर्रे सुंदरलाल जोगी कमल डहरिया सुकृता खुटे सीमा घृतेश किरण यादव मीना ऑडिल बिंदु जायसी राहुल सोनवानी राईश किंग खुटे लखन टंडन प्रमोद जायसवाल पिंटू जांगड़े विजय नामदेव शशि पाटले रामेश्वर साहू विनोद सिंह व्यास नारायण तिवारी राजू तिवारी अशोक राजपाल मनोज कौशिक चंदन कैवर्त बादल खुटे दामोदर कांत पिडी महंत अमृत राठौर देवेंद्र कृष्णन केशव साहू साबिर खान नेत्र टंडन वहीदा खान फरीदा खान बुटन पाटनवार जितेंद्र टंडन मोतीचंद कुर्रे सुरेंद्र राय बसंत रात्रे नारायण खांडेकर राजेंश दिनकर अरविंद लहरिया वीरेंद्र लैहसन पुष्पेंद्र राय नरेंद्र दिनकर जी विष्णु बंजारे जी गजेंद्र महिलांगे नीतू टंडन चंदू कुर्रे अभिषेक साहू सूरज कुर्रे विनय मानिकपुरी गोविंदा टंडन द्वारिका लास्कर किरण पाटले निलेश कैवर्त अजय टंडन भावेश कुर्रे प्रमोद लहरें सहित सैकड़ों संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे

स्कूल के मासूम बच्चों को खतरनाक ढंग से ले जाते ऑटो चालक पर कार्यवाही एवं अभिभावकों को दी गई “यातायात की शिक्षा”

बिलासपुर खबर 36गढ़ न्यूज/- सोशल मीडिया के माध्यम से आज ज्ञात हुआ कि मंगला के आत्मानंद स्कूल के बच्चों को ऑटो चालक द्वारा बहुत ही खतरनाक ढंग से लटका कर ले जाया जा रहा था,सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी डी0 एस0 पी0 श्री संजय साहू द्वारा सब इंस्पेक्टर उमा शंकर पांडे को तत्काल स्कूल भेजकर स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित ऑटो को कार्यवाही हेतु परिवहन विभाग के सुपुर्द किया गया l

साथ ही स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मंगला में यातायात की पाठशाला लगाकर सब इंस्पेक्टर श्री उमा शंकर पांडे (जिला रोड सेफी सेल यातायात) एवं टीम के द्वारा यातायात की जानकारी दी गई तथा वहां मौजूद छात्र छात्राओं के अभिभावकों को जो अपने बच्चों को स्कूल लेने आए थे उन्हें भी यातायात से जुड़ी सुरक्षात्मक जानकारी दी गई।

इसी क्रम में छात्रों के अभिभावकों एवं विद्यालय के हेड मास्टर को की यातायात मुख्यालय में डी0एस0पी0 श्री संजय साहू ने बैठक ली तथा भविष्य में इस प्रकार की चूक ना हो तथा कभी भी ऑटो मे ओहर सीट बच्चों को ना बैठाया जाएं तथा विद्यालय के हेड मास्टर को भी ऐसे सभी ऑटो चालकों की समुचित जानकारी एकत्र कर रखने की हिदायत दी गई और इस प्रकार खतरनाक ढंग से स्कूली बच्चों को लाने लेजाने वाले वाहनों की जानकारी मिलते ही इस कार्यालय को सूचित करने हेतु हिदायत दी गई।

इसी कड़ी में आरटीओ बिलासपुर द्वारा एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से 11 ऑटो की गई जिसमें 08 वाहन फिटनेस एवं 03 वाहन बिना परमिट के पाए जाने पर 22,000/- का चालान काटा गया,साथ ही साथ यातायात पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आटो में ओवरलोडिंग, खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले ऑटो को कार्यवाही हेतु यातायात मुख्यालय लाया गया।

हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341

Back to top button
error: Content is protected !!