नव विवाहहिता अपने 2 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ फांसी में झूलती मिली लाश, हत्या या आत्महत्या जाच में जूटी कोटा पुलिस

ByMohammad Nazir Husain chif editor khabar 36 ghar news

Junaid khan journalist khabar 36garh News
बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज -जिले कोटा थाना क्षेत्र से एक घटना सामने आई है जिसमें एक घर में एक महिला और उसके 2 वर्ष की मासूम बच्ची की लाश फंदे में झूलती मिली है मामले में पुलिस ने महिला के मायके और ससुराल पक्ष के सामने तहसीलदार के मौजुदगी में शव को फंदे से उतरवा कर पीएम के लिए भेजा है वही इस मामले में मौजद सभी से तफ्तीस की जा रही है मिली जानकरी अनुसार कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम ए मने निवासी गीता यादव 30 साल और मासूम कविता यादव 2 साल की लाश उनके ही घर के गाये बंधने वाले कोठे में फासी के फंदे पर झूलती मिली है घटना 5 माई की है जहां मृत्क का पति दिनेश यादव ड्राइवर है जो बुकिंग में अमरकंटक गया था वहीं घर के अन्य सदस्य शादी में गए द 5 माई को सुबह से शाम तक पडोसियों ने मृतक का और बच्ची को नहीं देखा तो दरवाजा खट्टखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला जिसके बाद घर के भीतर झांकने पर फंlसी के फंदे पर महिला और बच्ची को दिखाई दीया जिन्होने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी मौका पहुची पुलिस ने महिला के मायके वालों सूचना दी की जिनहोने उनके आने के बाद ही दरवाजा खुल्ने की बात कही लिहाजा आज शनिवार को मृतिका के परिवार और ससुराल वालों की उपस्थिति में घर का दरवाजा खोला गया और शव को फंदे से उतlर कर तहसीलदार की उपस्थति में पंचनामा किया जिसके बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया है मामले में जांच में पुलिस प्रथम दृष्टि से आत्महत्या का मामला मान रही है वही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी पुलिस पडोसियों से लेकर परिजन तक सभी से पूछताछ कर रही है क्योंकि महिला का विवाह चार माह पूर्व मे ही हुआ था जो नवविवाहहिता थी बहरहाल पुलिस मौत का सही कारण जाने में जुट गई है जो पोस्टमाटम रिपोर्ट के बाद मामले की असल वजह सामने आएगी
