दयालबंद ,हाइवा ने बाइक सवारों को ठोका ,एक महिला की मौत …


khabar 36 ghar news in bilaspur

दयालबंद ,हाइवा ने बाइक सवारों को ठोका ,एक महिला की मौत …

बिलासपुर/-{जुनैद खान } सोमवार की सुबह शहर के दयालबंद में एक हाईवे ने तीन बाईक सवारों एक बाइक चालक और दो महिलाएं को ठोक दिया है। इनमें से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। यह घटना दयालबंद शीतला मंदिर के पास की बताई जा रही है।
बाइक सवार अकलतरा(पकरिया ) निवासी सनत कुमार साहू बाइक पर अपनी पत्नी और डेढ़ सास को बिठाकर बिलासपुर से अकलतरा की ओर जा रहे थे उसी समय तेज- गति से आ रहे हाईवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिस पर एक महिला की मौके पर मौत हो गई | बिलासपुर में बहुत दिनों से रात के समय गिट्टी और रेत से भरे भारी वाहन जानलेवा रफ्तार से फर्राटे भरा करते हैं। इन पर किसी भी प्रकार का कोई नियंत्रण नहीं रहता।
शहर में मेन रोड में घनी आबादी वाले इलाके से रात 9 बजे के बाद हाईवे समेत सभी भारी वाहनों को तूफानी गति से फर्राटा भरने की अनुमति देने के कारण कई दुर्घटनाएं होती हैं।
हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341