बिलासपुर

रबी वर्ष की समीक्षा एवं खरीफ वर्ष कार्यक्रम निर्धारण हेतु संभागीय समीक्षा बैठक 16 मई को

ByMohammad Nazir Husain chif editor khabar 36 ghar news in

समाचार
बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज 10 मई 2023/ रबी वर्ष 2022-23 की प्रगति की समीक्षा तथा खरीफ वर्ष 2023 के कार्यक्रम निर्धारण हेतु कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग की संभागीय बैठक 16 मई को सवेरे 10 बजे से जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।
बैठक में बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग के संभागायुक्त, पंजीयक सहकारी संस्थाएं छ.ग., संचालक कृषि, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, पशुपालन, मछलीपालन, प्रबंधक संचालक, बीज निगम, मार्कफेड, बीज प्रमाणीकरण संस्था, अपेक्स बैंक, जल संसाधन विभाग सहित इंश्योरेंस कंपनियों के प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के राज्य स्तरीय अधिकारीगण शामिल होंगे।
समाचार
आंगनबाड़ी केंद्रों में होगी भरती, आवेदन 25 मई तक


बिलासपुर, ख़बर 36 गढ़ न्यूज 10 मई 2023/ एकीकृत बाल विकास परियोजना मस्तूरी अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र भड़हा, गोबरी,मानिकचौरी,डगनिया, बिनैका,थेम्हापार,पाराघाट में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र 10 मई से 25 मई 2023 तक एकीकृत विकास परियोजना मस्तूरी में कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते है।

Back to top button
error: Content is protected !!