



अस्सलामुअलैकुम
Mohammad Nazir Hossain chief editor bilaspur
बिलासपुर न्यूज़
निहायत अफसोस के साथ इत्तेला दी जाती है की शाहनवाज़ खान(राजा भाई) सरफ़राज़ खान (पाशा भाई) शहजाद खान (इमरान भाई)
के वालिद मरहूम हाजी शमीम खान साहब का रिजाएँ इलाही से इंतेक़ाल हो गया है जिनकी मैय्यत तारीख 03/08/2025 बरोज़ इतवार बाद नमाज़ ए जोहर वक़्त 03:00 बजे उनके मकान तिवारी चाल राजेंद्र नगर बिलासपुर से खामोश गंज के लिए रवाना होगी कब्रिस्तान मे नमाज़ ए जनाज़ा अदा की जाएगी और सुपुर्द ए ख़ाक किया जायेगा मरहूम की मगफिरत के लिए दुआ करें
अल्लाह मगफिरत फरमाए
