उर्स मंजूरे मिल्लत लुतरा में अनीस नवाब के अल्लाह हूं अल्लाह हू कलाम पर झुम उठें जायरीन,

Mohammad Nazir Husain chif editor khabar 36 ghar news in

00 एक दिवसीय उर्स में धर्म गुरु ने कुल की फातेहा में देश की एकता,अखंडता के लिए मांगी दुआ,उठे हजारों हाथ व लबों ने आमीन की सदा बुलंद की

@ सूफी मंजूरे दरगाह का एक दिवसीय उर्स का हुआ समापन,जुटे हजारों जायरीन
बिलासपुर-लुतरा ख़बर 36 गढ़ न्यूज
सूफी-संत हजरत मंजूर आलम साहब कोतमी के दरगाह लुतरा शरीफ का एक दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया जहां कुल की फातेहा के बाद समापन हुआ जंहा दरगाह लुतरा शरीफ के एक दिवसीय उर्स में हर जाति के लोग प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे। उर्स के दौरान तकरीर,नात,कव्वाली का आयोजन किया गया कव्वाल अनीस नवाब ने अपने लाजवाब कलाम (कव्वाली) से इस रंग की महफ़िल में कलाम प्रस्तुत किया जायरीनों ने लुत्फ उठाया वहीं मुस्लिम समाज के बड़े धर्मगुरु हजरत अल्लामा मौलाना महमूद अशरफ साहब किबला किछौछा शरीफ (उप्र) ने कुल की फातेहा पढ़ी और दुआ मांगी। हजरत महमूद साहब ने देश की एकता और अखंडता कायम रखने तथा अनेक से एक बनकर रहने की दुआ मांगी। इस दौरान सूफी मंजूर आलम के दरगाह की ओर दुआ के लिए उठे हजारों जायरीनों ने हाथ उठाकर अपने लबों से सुम्मा आमीन की सदा बुलंद की। धर्मगुरु ने उर्स में आए हुए लोगों की सेहत,कामयाबी व बेहतर भविष्य की कामना करते हुए सभी के सलामती की दुआ मांगी इस मौके पर उर्स कार्यक्रम के संयोजक अल्लामा मौलाना ताज अशरफ साहब, मोहम्मद आरिफ सेठ,मोहम्मद नज़ीर हुसैन,कासीम अंसारी,हाजी अब्दुल करीम बेग,हाजी अनवारूल हक, मोहम्मद शौकत हबीबी अब्दुल गफ्फार,इकबाल खान,स्थानीय व क्षेत्र के जायरीन मौजूद रहे
@ प्रदेश के कोने-कोने से आए जायरीन शामिल हुए,,,,,,
कुल शरीफ के फातेहा के बाद समापन हुआ। इस दौरान कुल शरीफ की फातेहा में प्रदेश के साथ ही मध्यप्रदेश उड़ीसा के अलावा रायपुर, बिलासपुर, कोरबा,रायगढ़, जांजगीर चांपा सहित देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या जायरीन लुतरा शरीफ आकर उर्स में शामिल हुए
00 जायरीनों के लिए दरगाह कमेटी ने लगंर की व्यवस्था की,,,,,
उर्स के दौरान लंगर भोजन दोपहर व रात्रि में शुद्ध शाकाहारी लंगर का वितरण दरगाह कमेटी की ओर से मंगलवार दिनभर जायरीनों के लिए लंगर भंडारा बांटने का इंतजाम किया गया
