बेलटुकरी रीपा में कॉमन सर्विस सेंटर शुरु

Mohammad Nazir Husain chif editor khabar 36 ghar news in

बिलासपुर 20 मई 2023/मस्तूरी जनपद ब्लॉक के बेलटुकरी गोठान में संचालित रीपा रुरल इन्डस्ट्रीअल पार्क में आज कामन सर्विस सेन्टर (डिजिटल सेवा) का शुभारंभ किया गया इस सुविधा के शुरु होने से ग्रामीणों को काफी सहूलियत हो रही है। मनरेगा योजना के तहत श्री ओम प्रकाश साहू ,समेलाल , प्रतिमा भानु ने अपने लिए ऑनलाइन सुविधा का लाभ लेकर पैसा निकलवाया शासकीय पेंशन स्कीम से श्री सेमलाल साहू और श्री रामकुमार ने इस डिजिटल सुविधा केंद्र रीपा से लाभ उठाया। इस डिजिटल सुविधा केंद्र खुल जाने से रीपा में कार्यरत महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं उद्यमी पुरुष एवम महिलाएं इनका लाभ उठा सकेगी तथा ग्रामीणों को भी सुविधा प्राप्त होगी डिजिटल सेवा में आपरेटर शुभम साहू ने बताया कि सरकार द्वारा प्रदत्त फ्री वाई फाई सेवा का उपयोग कर वह अपनी कमाई में बढ़ोतरी भी करेगा
