बिलासपुर

कांग्रेस नेत्री मीना आदिल पहुंची डॉक्टर सत्य प्रकाश डहरिया के दसगात्र कार्यक्रम में

Mohammad Nazir Husain chif editor khabar 36 ghar news in


खबर 36 गढ़ न्यूज बिलासपुर मीना आदिल मस्तूरी विधानसभा कांग्रेस नेत्री जयराम नगर के भनेसर ग्राम में श्री सत्य प्रकाश डहरिया जी संभागीय स्वास्थ्य अधिकारी के दसगत्र कार्यक्रम में पहुंचकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किए एवं शोकाकुल परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त करते हुए परिवारजनों से मुलाकात कर एवं डॉ सत्यप्रकाश डहरिया जी की धर्मपत्नी श्रीमती अमिता डहरिया जी से मिलकर शोकाकुल परिवार में सांत्वना एवं परिवार के लोगों के साथ मृत आत्मा को शांति प्रदान करने प्रार्थना किए इस प्रकार मीना आदिल लोगों के सुख-दुख में पहुंचकर उनका हर संभव साथ देती आ रहे हैं

Back to top button
error: Content is protected !!