बिलासपुर

नगर निगम आयुक्त श्री दुदावत ने किया चौक चौराहों में लगे नवीन सिग्नल एवं कैमरों का निरीक्षण

ByMohammad Nazir Husain chif editor

Junaid khan-journalist khabar 36 garh News


खबर 36 गढ़ न्यूज बिलासपुर – हाल ही में नगर निगम बिलासपुर अंतर्गत स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रारंभ किए गए
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल
सेंटर बिलासपुर के द्वारा संचालित, स्वचालित यातायात सिग्नल एवं विभिन्न कैमरे आदि के कार्यप्रणाली का निरीक्षण कर विशेष जानकारी ली,तथा मंदिर चौक सीएमडी चौक श्रीकांत वर्मा मार्ग तिराहा आदि स्थानों पर यातायात सिग्नल के समय में आंशिक सुधार के निर्देश दिए
इसी प्रकार कुछ स्थानों में कैमरा की दिशा के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए एक साथ ही महाराणा प्रताप चौक में यातायात संकेत हेतु लगे पोल के सुरक्षा हेतु स्टॉपर की व्यवस्था करने हेतु यातायात के सब इंस्पेक्टर उमा शंकर पांडे को भी निर्देश दिए गए
नगर निगम कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला रोड सेफ्टी सेल यातायात बिलासपुर के सब इंस्पेक्टर उमा शंकर पांडे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के श्रीनिवास,एसआर मंडल, रियाजुल हक सहित अन्य लोग भी शामिल थे

Back to top button
error: Content is protected !!