बिलासपुर

साइबर ठग के झांसे में आकर दोगुना के लालच में गंवाए 2 ,25000 रूपए

Mohammad Nazir Husain chif editor

बिलासपुर (जुनैद खान) ख़बर 36 गढ़/सरकंडा थाना क्षेत्र मोपका
क्रिप्टोकरेंसी में पैसा इन्वेस्ट कर दुगनी राशि प्राप्त करने के लालच में आकर प्रार्थी ने 2.25000 रुपये गवा बैठा जिसकी लिखीत शिकायत प्रार्थी ने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जहां मौपका निवासी पवन बटेश्वरनाथ ने बताया है कि 14 मई को उनके व्हाट्सएप के मध्यम से लिंक प्राप्त हुआ था जिस्में दिए गए टारगेट को पूरा करने की राशि दुगनी होने की बात कही थी जिसके झांसे में आकार प्रार्थी ने अलग-अलग किस्तों में 2लाख 25000 ठगो के बतायें खाते में दाल दिया जब मुनाफा देकर पैसा लौटाने की बारी आई तो सIतीर ठग ने प्रार्थी को क्रिप्टो करेंसी प्लेटफॉर्म का लिंक भेजा जिसे खोलने पर प्रार्थी को उसके खाते में दोगुनी राशि दर्शई गई वही उनकी प्राप्त राशि प्राप्त करने के लिए और पैसे जमा करने की मांग की गई जिसके बदले प्रार्थी को अपने साथ हुई गी का अहसास हुआ जिस पर उसे घटना की शिकायत सरकंडा थाना में दर्ज कराई है जहां उसने चार दिन के अंदर ही 225000 कि ठगी की शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है मामले में सरकंडा पुलिस ने अज्ञात अरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया

Back to top button
error: Content is protected !!