हिर्री में शासकीय वाहन लिखी गाड़ी हुई बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त, असिस्टेंट डीईओ विष्णु साहू की मौत, खंभे से टकराकर गाड़ी पलटी




bilaspur Ripotar
बिलासपुर ख़बर 36 गढ़ न्यूज/ रायपुर डिप्टी कलेक्टर निधि साहू के भाई-भाभी के कार एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में डिप्टी कलेक्टर के भाई असिस्टेंट डीईओ विष्णु साहू की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में DEO की पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे बिलासपुर रायपुर सड़क मार्ग पर भोजपुरी टोल प्लाजा के पास हिर्री थाना क्षेत्र की है। रायपुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निधि साहू के भाई विष्णु साहू दो माह पहले ही असिस्टेंट डीइओ के पद पर बिलासपुर में पदस्थ हुए थे। आज पत्नी के साथ कहीं जा रहे थे। इस दौरान हिर्री NH में सामने से आ रहे किसी वाहन सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनबैलेंस होकर खंभे से टकराते हुए पलट गई हादसा इतना जबरदस्त था कि घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, हादसे में असिस्टेंट डीईओ की मौके पर ही मौत हो गई। विष्णु साहू की पत्नी को गंभीर हालत में सरगांव हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर हिर्री थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।





हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9754493341*