सिरगिट्टी क्षेत्र के सुने मकान को चोरो ने बनाया निशाना, सोने चांदी के जेवर समेत 1,75000 की चोरी को अंजाम दे हुए फरार ,जांच मे जूटी सिरगिट्टी पुलिस* ….


chif editor
khabar 36 ghar news in

सिरगिट्टी क्षेत्र के सुने मकान को चोरो ने बनाया निशाना, सोने चांदी के जेवर समेत 1,75000 की चोरी को अंजाम दे हुए फरार ,जांच मे जूटी सिरगिट्टी पुलिस* ….

____________________________
बिलासपुर/-{जुनैद खान }जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचशील नगर में चोरों ने एक सुने मकान को अपना निसाना बना 1 लाख 75000 की चोरी की घटना को अंजाम दिया है | जिसकी लिखित शिकायत प्रार्थी मंगला जनबंधु ने सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई है | जहा उन्होंने बताया कि वह पंचशील नगर में रहती हैं 17 अगस्त को वहां अपने घर में ताला लगाकर अपनी बेटी के घर रायपुर गई हुई थी जो की 20 अगस्त को वहां से अपनी नातिन का जन्मदिन मन कर अपने घर लौटी तो उसने देखा कि उसके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था | और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था
____________________________
जब उन्हें घर की तलाश ली तो पता चला कि लाकर में रखें एक सोने का मंगलसूत्र , चांदी के बिछिया 4 जोड़ी एक जोड़ी चांदी का पायल , एक जोड़ी चांदी पायजेब , सोने के 10 नग मोती एक नग चांदी का चाबी गुच्चा, एक नग चांदी का चेन ,दो नग कान की सोने की बाली ,दो नग सोने की नथनी ,तथा चार नग चांदी का सिक्का एवं 130000 नगदी कुल जुमला175000 के सामान पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया है इधर मामले में पुलिस प्रार्थियों की शिकायत के आधार पर अज्ञात अरोपियों के ख़िलाफ़ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
★ हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार व विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें 9754493341*