बिलासपुर

हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा का नौवां दिन परसाही से दवनडीह तक ग्रामीणों को दिया संदेश

Byमोहम्मद नज़ीर हुसैन बिलासपुर


खम्हरियां:- प्रदेश कांग्रेस कमेटी छ.ग. एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीपत के तत्वाधान में हाथ से हाथ जोड़ों पदयात्रा का नौवां दिन मंगलवार को ग्राम परसाही (धनियां) में प्रारम्भ होकर अंतिम गांव दवनडीह (दर्राभांठा) पदयात्रा तक किया गया जंहा कांग्रेस नेता कार्यकर्ता 10 किलोमीटर तक घर- घर जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार -प्रसार किया वहीं केंद्र में बैठी निकम्मी मोदी बीजेपी सरकार की नाकामियों महंगाई,

बेरोजगारी को लेकर आम जनता तक इस बातों को कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं ने पहुँचायां जंहा इस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में पूर्व विधायक दिलीप लहरिया सीपत क्षेत्र के प्रभारी विरेन्द्र शर्मा,चिंत्रकात श्रीवास उपाध्यक्ष केश शिल्प बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन,सीपत कांग्रेस नेता मनोज खरे,अशोक राजवाल,उमा खरे,विजय गुप्ता मनोहर पात्रे विरेन्द्र लहर्षण, उमेश कश्यप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीपत के समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता ,जोन प्रभारी,जोन अध्यक्ष,सेक्टर अध्यक्ष,बूथ अध्यक्ष,राजीव युवा मितान क्लब पदाधिकारी सद्स्यों की उपस्थिति रही

Back to top button
error: Content is protected !!