बिलासपुर

कृष्ण जन्माष्ठमी पर ग्राम देवरी लाखापार में अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी दिलीप को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mohammad Nazir Husain chif editor
khabar 36 ghar news in sipat

थाना-सीपत अप. क्र.554/2023
जिला – बिलासपुर (छ.ग.) धारा 34 (2), आब. एक्ट



कृष्ण जन्माष्ठमी पर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी के कब्जे से 67 नग देशी प्लेन शराब व 03 नग जीप्सी फाईन विस्की अंग्रेजी शराब कुल 12600 एमएल किमती 5720 जप्त किया गया

नाम आरोपी 01. दिलीप कुमार कुर्रे पिता स्व. नारद उम्र 38 साल निवासी देवरी थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.।

सीपत (मोहम्मद नज़ीर हुसैन) :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह (भापुसे)जिला बिलासपुर द्वारा निजात अभियान के तहत् थाना क्षेत्रांतर्गत निशीले पदार्थो का अवैध बिक्री व परिवहन करने वालों के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिसके मद्देनजर तथा कृष्ण जन्माष्ठमी उत्सव पर सतत् पेट्रोलिंग किया जा रहा था की दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम देवरी लाखापार का दिलीप कुर्रे अपने मकान बाडी में अवैध रूप से कृष्ण जन्माष्ठमी के अवसर मे शराब भट्ठी बंद होने के कारण भारी मात्रा में शराब रखा है जिसकी सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह(भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक सी. डी. लहरे एस.जे.पी.यु.बिलासपुर महोदय को देने पश्चात मार्ग दर्शन प्राप्त कर मुखबीर के बताये गये स्थान में जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जो आरोपी दिलीप कुर्रे द्वारा अपने बाडी के ईटा में सीमेंट के बोरी में 67 नग देशी प्लेन शराब व 03 नग जीप्सी फाईन विस्की अंग्रेजी शराब कुल 12600 एमएल किमती 5720 छिपाकर रखा था जो विधिवत आरोपी के कब्जे से जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को दिनॉक 07.09.2023 के 16. 30 बजे गिरफ्तार कर को माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है।
उक्त रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. नरेश कुमार चौहान के साथ सउनि शिव सिंह बक्साल आर. चन्द्रप्रकाश भारद्वाज प्रदीप सोनी का सराहनीय योगदान रहा है । जप्त किया गया

Back to top button
error: Content is protected !!