बिलासपुर

मुंगेली जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जा रही है…

मोहम्मद नज़ीर हुसैन *

मुंगेली जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जा रही है…



News

मुंगेली-{मोहम्मद जुनैद खान}- जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जा रही है ईसी क्रम में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध अबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है l जिसमें

थाना जरहागांव – द्वारा पुलिस को मुखबिर की सूचना पर ग्राम खमरिया में दबिश देकर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले अारोपी वयास नारायण जोशी के कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर अारोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभीरक्षा में जेल भेजा गया

थाना लालपुर – द्वारा ग्राम हरदीडीह में दबिश देकर अवैध शराब बेचने वाले आरोपी कोहिनूर मानिकपुरी के कब्जे से 4 लीटर अवैध देसी शराब जप्त कर अारोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई l

थाना लोरमी – अंतर्गत मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले एक अlरोपी के विरुद्ध थाना लोरमी द्वारा वैधानिक कार्यवाही की गई है

थाना मुंगेली– द्वारा जुवा खेल रहे चार आरोपियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई , जिसमें थाना मुंगेली द्वारा जय स्तंभ के पास नवापारा में दबिश देकर जुवा खेल रहे आरोपी मोहित अहिरे एवं तीन अन्य के कब्जे से राशि 6240 जप्त कर अरोपियों की विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुवा प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है

Back to top button
error: Content is protected !!