सीपत

छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए मेहनत लगन की जरूरत है

Mohammad Nazir Husain chif editor

छात्र टापर बनने नई उम्मीद लगन से पढ़ाई करें,

सीपत ख़बर 36 गढ़ न्यूज:- सीपत क्षेत्र में उच्चतम स्तर की पढ़ाई के रूप में जे.डी.कान्वेंट स्कूल मचखंडा को जानते है जंहा जेडी कान्वेंट स्कूल मे टॉपर बच्चों का स्वागत करते हुए मुंह मिठा किया गया साथ ही श्रीफल एवं मोमेंटो देकर छात्रों का सम्मान किया गया जिसमे कक्षा 10 वी मे प्रथम आएं प्रकाश यादव 84% ,द्वितीय स्थान युवराज यादव 78% तृतीय स्थान कु. अनामिका 76%  चतुर्थ स्थान वैशाली 71% रहे इसी प्रकार  कक्षा 12 वी मे प्रथम स्थान कु. मंजू कैवर्त्त 71.5%, द्वितीय स्थान अंशु साहु 68.13% तृतीय स्थान अंजनी और राहुल डोगरे 63 % आदि छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया इस सम्मान समारोह में प्राचार्य प्रमोद रजक ने छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा ही है जो हर पल छात्र छात्राओं का भविष्य को बदल सकती है टापर आने वाले छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के और मेहनत लगन की जरूरत है और जो छात्र छात्राएं टापर नहीं आएं वह आगे नई उम्मीद लगन से पढ़ाई कर टापर बनें इस कार्यक्रम में शिक्षक गढ़ जगत सर , श्याम सर,यादव सर,उइके सर, केशरवानी सर, पाटनवार सर टेंगवार सर,वी टेंगवार जी,सूर्यवंशी सर आदि उपस्थित रहे

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बधाई मुबारकबाद शुभकामनाएं

हमारे “ख़बर 36 गढ़ न्यूज़” पोर्टल के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े इस लिंक पर* https://khabar36garh.in/?p=4276
______________________________
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए लिंक को टच करें..* https://khabar36garh.in/?p=4276। ★
______________________________
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9754493341*

Back to top button
error: Content is protected !!